Thursday, November 21, 2024
HomeBa Question paperBa 2nd Year Political science question paper

Ba 2nd Year Political science question paper

Ba 2nd Year Political science question paper

B.A. II Year Examination, 2018 (Unified Syllabus)

Political Science-IV Comparative Government



Note : इस प्रश्न-पत्र को पाँच खण्डो-अ, ब, स, द एवं इ में विभाजित किया गया है। खण्ड-अ (लघु उत्तरीय प्रश्न) में एक लघु हैं, जिसके दस भाग हैं। ये सभी दस भाग अनिवार्य हैं। खण्डों- ब, स, द तथा इ (विस्तृत उत्तरीय प्रश्न) प्रत्येक में दो प्रश्न खण्ड से एक प्रश्न करना है। विस्तृत उत्तर अपेक्षित है।

Note : खण्ड अ (लघु उत्तरीय प्रश्न) में एक लघु उत्तरीय प्रश्न हैं, जिसके दस भाग हैं। ये सभी दस भाग अनिवार्य हैं। प्रत्येक का है।


1.(i) कानून तथा अभिसमय में दो अन्तर लिखिए। Write two differences between Law and Convention.

(ii) ब्रिटिश संविधान के दो स्रोतों को लिखिए। Write two sources of British Constitution. (iii) ब्रिटेन के इतिहास में गणतंत्र की स्थापना कब तथा किसके नेतृत्व में हुई? When was Republic established in the history of Britain and under whose leadership?

(iv) न्यायिक पुनरावलोकन को परिभाषित कीजिए। Define Judicial Review’.

(v) अमेरिकी काँग्रेस की किन्हीं दो समितियों के नाम लिखिए। Write two names of the Committees of American Congress.

(vi)अमेरिकी राष्ट्रपति की ‘विलम्बकारी निषेधाधिकार’ की शक्ति से आपका क्या तात्पर्य है? What do you mean about the Suspensory Veto of the American President?

(vii) स्विटजरलैण्ड के वर्तमान संविधान में कितनी धाराएँ तथा अध्याय हैं? How many articles and chapters exist in Present Constitution of Switzerland.

(viii) स्विटजरलैण्ड की संघीय सरकार के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन में कौन से नियम का पालन किया जाता है? Which rule is observed in the election of the President and Vice-President of Swiss Federal Government?

(ix) फ्राँस में प्रशासनिक कानून को परिभाषित कीजिए। Define the Administrative Law in France.

(x) फ्रांस के पंचम गणतंत्र की संवैधानिक परिषद् के सदस्य कितने वर्ष के लिए चुने जाते हैं? For how many years are the members of the Constitutional Council elected of the Constitution of Fifth Republic.

खण्ड-ब, स, द एवं इ (Sections -B, C, D & E)

Note : प्रत्येक खण्ड में दो प्रश्न हैं। प्रत्येक खण्ड से एक प्रश्न करना है। प्रत्येक प्रश्न 7.5 अंक का है। विस्तृत उत्तर अपेक्षित है।

2. ब्रिटेन के राजा की शक्तियों तथा कार्यों की विवेचना कीजिए। Explain the powers and functions of British King. अथवा

3. ब्रिटेन में कॉमन सभा के अध्यक्ष की शक्तियों एवम् कार्यों का वर्णन कीजिए। Describe the powers and function of the Speaker of the Common Sabha in Britain..

4. संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान में संघीय व्यवरथा का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए तथा संघीय सरकार की शक्तियों के वृद्धि के लिए उत्तरदायी तत्वों की चर्चा कीजिए। Examine critically federal system in the Constitution of America and give the reasons responsible for the increasing power of Federal government.

5. अमेरिका के राष्ट्रपति की शक्तियों तथा कार्यों की विवेचना कीजिए। Discuss the powers and functions of American President. अथवा

खण्ड-द (Section-D)

6. स्विटजरलैण्ड की बहुल कार्यपालिका की प्रमुख विशेषताओं का वर्णन कीजिए। Describe the main features of the Plural Executive of Switzerland.
7. स्विटजरलैण्ड की संघीय सभा की संरचना, शक्तियों तथा कार्यों की व्याख्या कीजिए। Explain the structure, powers and functions of Federal Assembly of Switzerland.

खण्ड-इ (Section-E)

8. फ्रांस के राष्ट्रपति का निर्वाचन कैसे होता है? इसकी शक्तियों तथा कार्यों की अथवा विवेचना कीजिए। How is the President of France elec.ed? Discuss his powers and functions. अथवा

9. फ्रांस के पाँचवे गणतंत्र के संविधान की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिए। Discuss the main features of the constitution of fifth Republic of France:

Admin
Adminhttps://dreamlife24.com
Karan Saini Content Writer & SEO AnalystI am a skilled content writer and SEO analyst with a passion for crafting engaging, high-quality content that drives organic traffic. With expertise in SEO strategies and data-driven analysis, I ensure content performs optimally in search rankings, helping businesses grow their online presence.
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments