What do you mean by Foreign Investment ?
विदेशी निवेश से आपका क्या तात्पर्य है?
उत्तर – विदेशी विनियोग का तात्पर्य है दूसरे देश में निजी कम्पनियों या व्यक्तियों द्वारा किया गया निवेश जो सरकारी सहायता नहीं है। लेकिन एक दूसरे मत के अनुसार विदेशी निवेश में सरकारी अधिकारी तथा निजी फर्म और व्यक्ति दोनों ही शामिल हैं। जिन देशों में निवेश की माँग की तुलना में घरेलू बचत कम पड़ती है, वहाँ विदेशी विनियोग तीव्र आर्थिक विकास के लिए सहायक सिद्ध हो सकता है। जिन देशों को भुगतान शेष की समस्या का सामना करना पड़ता है, वहाँ भी विदेशी निवेश समस्या को कम करने में सहायक हो सकता है। विदेशी विनियोग दो प्रकार का होता है—
1. विदेशी प्रत्यक्ष विनियोग
2. पोर्टफोलियो विनियोग ।
प्रश्न 13 – गतिहीन मुद्रा स्फीति को समझाइए। Explain Stagflation.
उत्तर – गतिहीन मुद्रा स्फीति अर्थात् Stagflation शब्द, दो शब्दों‘Stagnation’ तथा ‘Inflation’ से मिलकर बना है, जो इस बात का प्रतीक है कि अर्थव्यवस्था में एक ओर तो कीमतें बढ़ती हैं तथा दूसरी ओर आर्थिक विकास अवरुद्ध होकर अर्थव्यवस्था में निष्क्रियता एवं जड़ता की स्थिति आ जाती है। इस स्थिति को ही गतिहीन मुद्रा स्फीति की स्थिति कहते हैं ।
प्रश्न 14 – प्रति व्यापार क्या है? — What is Counter trade?
उत्तर – प्रति व्यापार, व्यापार की एक ऐसी व्यवस्था है जिसमें किसी विक्रेता से कोई वस्तु तभी खरीदी जाती है जब बदले में विक्रेता भी क्रेता से कोई वस्तु खरीदने को इच्छुक हो। इस तरह से अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार में इस नीति का पालन तब किया जाता है जब किसी देश के पास मुद्रा भण्डार की कमी होती है। इसके तहत कोई देश तभी किसी देश से आयात करता है जब बदले में वह उस देश से निर्यात करने को इच्छुक हो ।