Valuation of Goodwill
ख्याति की परिभाषाएँ
संस्था द्वारा अधिक लाभ कमाने की क्षमता ख्याति कहलाती है। ध्यान परिभाषाएँ दी गयी है। इनमें से निम्नांकित प्रमुख हैं
डिक्सी के अनुसार, जब एक व्यक्ति ख्याति के लिए कल शिक्षा इसलिए देता है कि ऐसा करने से वह इतनी अधिक आय प्राप्त करेगा जितनी किया इसके प्राप्त नहीं कर सकता।”
मोरिसे के अनुसार, ख्याति एक फर्म के अनुमानित अधिक उपार्जन का वर्तमान मूल्य है
आर० विक्सन के अनुसार, “ख्याति एक व्यावसायिक उपक्रम से सम्बन्धित सभी अनुकूल गुणों का मूल्य है।” bcom 3rd year valuation of goodwill notes
ख्याति के लक्षण
(1) ख्याति अदृश्य सम्पत्ति है,
(2) स्थापित व्यवसाय को बेचने पर हो ख्याति का बाजार मूल्य प्राप्त होता है।,
(3) ख्याति को सही लागत ज्ञात करना कठिन है,
(4) ख्याति का निष्पक्ष मूल्यांकन सम्भव नहीं है,
(5) व्यवसाय में ख्याति क्रय की गई हो सकती है,
(6) अधिलाभ की मात्रा ख्याति के मूल्य को प्रभावित करती है।
ख्याति के उपार्जन के कारण-
(1) व्यापार-गृह को लाभदायक स्थिति,
(2) ग्राहकों की मनोवैज्ञानिक अभिरुचि,
(3) स्वामी का अच्छा व्यक्तित्व,
(4) माल की गुणवत्ता,
(5) एकाधिकार की स्थिति,
(6) राजनैतिक स्थिति।
ख्याति की अवधारणाएँ–
(1) लेखांकन अवधारणा,
(2) आर्थिक अवधारणा,
(3) कानूनी अवधारणा।
ख्याति का स्वभाव अथवा प्रकृति-
(1) बिल्ली के स्वभाव को,
(2) कुत्ते के स्वभाव की,
(3) चूहे के स्वभाव की,
(4) खरगोश के स्वभाव को।
ख्याति के मूल्य को प्रभावित करने वाले घटक
(अ) व्यापारिक घटक-
(1) व्यवसाय के भवन का स्थान,
(2) व्यवसाय को अवधि,
(3) जोखिम,
(4) उत्पाद की गुणवत्ता,
(5) लाभार्जन क्षमता,
(6) अनुकूल प्रसविदे,
(7) उचित मूल्य,
(8) ग्राहकों से अच्छे सम्बन्धा
(ब) प्रबन्धकीय घटक-
(1) प्रबन्धकों की व्यक्तिगत छाव,
(2) श्रष्ठ विक्रय प्रबन्धन,
(3) संसाधनों की निरन्तर खोज।
(स) औद्योगिक घटक-
(1) औद्योगिक शान्ति,
(2) उत्पादन का वैकल्पिक उपयोग,
(3) व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा।
(द) वित्तीय घटक–
(1) पूँजी की मात्रा,
(2) वित्तीय संस्थाओं का रुख,
(3) विनियोक्ताओ का रुख,
(4) मुद्रा बाजार का अनुकूल रुख।।
(य) राजनैतिक घटक-
(1) राजनैतिक दलों का रुख,
(2) आयात-निर्यात नीति,
(3) कर नीति,
(4) सरकारी संरक्षण,
(5) राजनैतिक स्थिरता।
(र) सामाजिक घटक–
(1) उत्पाद के प्रति जनता का लगाव,
(2) सामाजिक तथा आर्थिक कार्य।
ख्याति के मूल्यांकन की आवश्यकता अथवा मूल्यांकन की दशाएँ
(अ) एकल व्यापार की दशा में
(1) व्यवसाय को बेचने पर,
(2) साझेदारी फर्म में बदलने पर,
(3) अनिवार्य अधिग्रहण की दशा में।
(ब) साझेदारी फर्म की दशा में—
(1) नये साझेदार के प्रवेश पर,
(2) साझेदार के अवकाश ग्रहण तथा मृत्यु की दशा में,
(3) फर्म को कम्पनी में बदलने पर,
(4) एकीकरण की दशा में,
(5) साझेदारों के लाभ-हानि अनुपात में परिवर्तन होने पर,
(6) साझेदारी व्यवसाय की बिक्री पर।
(स) कम्पनी की दशा में-
(1) एकीकरण की दशा में,
(2) कम्पनी पर नियन्त्रण करने के लिए उसके अधिक अंश क्रय करने पर,
(3) अंशों के मूल्यांकन की दशा में।
bcom 3rd year valuation of goodwill notes
ख्याति के सम्बन्ध में लेखांकन मानकों के सम्बन्धित प्रावधान (Relevant Provisions of the Accounting Standards on Goodwill)
1. लेखांकन मानक-10(AS-10) के अनुसार ख्याति का लेखांकन लेखा पुस्तकों में नहीं होता है। इस लेखा मानक के अनुसार ख्याति को लेखा पुस्तकों में उसी स्थिति में प्रदर्शित करना चाहिए जब उसके लिए भुगतान किया गया हो।
2. लेखांकन मानक-14(AS-14) के अनुसार क्रय पद्धति के आधार पर एकीकरण (Amalgamation) की दशा में हस्तान्तरी कम्पनी द्वारा हस्तान्तरक कम्पनी की क्रय की गई शुद्ध सम्पत्तियों के मूल्य से अधिक प्रतिफल होने पर आधिक्य को हस्तान्तरी कम्पनी के वित्तीय विवरणों में एकीकरण से उत्पन्न ख्याति के रूप में दर्शाना चाहिए। इस लेखा मानक के अनुसार ख्याति की राशि को अधिकतम 5 वर्षों में अपलिखित किया जाना चाहिए, जब तक कि इससे अधिक लम्बी अवधि को उपयुक्त न ठहराया जाये। Valuation of Goodwill
3. लेखांकन मानक-21(AS-21) के अनुसार सूत्रधारी कम्पनी की दशा में यदि विनियोग की तिथि पर सहायक कम्पनी में सूत्रधारो कम्पनी के विनियोग की लागत सहायक कम्पनी में सूत्रधारी कम्पनी के समता के भाग से अधिक होती हैं तो इस आधिक्य को ख्याति कहा जाता है और समेकित वित्तीय विवरण में इसे एक सम्पत्ति के रूप में दर्शाया जाता है, परन्तु आन्तरिक सृजित ख्याति को एक सम्पत्ति के रूप में मान्य नहीं किया जायेगा।
4. लेखांकन मानक-26(AS-26) के अनुसार क्रय की गई ख्याति को लेखा पुस्तकों में सम्पत्ति के रूप में मान्यता दी जाती है।
bcom 3rd year valuation of goodwill notes
More
related post
Issue, Forfeiture and Re-issue of Shares
Redemption of Preference Shares
Issue and Redemption of Debentures
Final Accounts of Joint Stock Companies